उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
…तो शोहरतगढ़ की सीट काँग्रेस के पाले में चली जायेगी ।
January 17, 2017 7:04 am
जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया “ के लिए
सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ विधान सभा सीट , सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की मंशा पाले लोगों पर पानी फिर सकता है । समाजवादी पार्टी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि वह कांग्रेस से गठबन्धन करेगी और जो खबरें आ रही है कि शोहरतगढ़ की सीट कांग्रेस के हिस्से में जा सकती है ।
जनपद में गठबन्धन को लेकर जो सीटें निर्धारित की गई है उसमें काँग्रेस की स्थिति पिछले चुनावों में काफी बेहतर रही है । सूत्रों के मुताबिक शोहरत गढ़ की सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार ही लड़ेगा । बताया जाता है कि इसकी सुगबुगाहट शोहरत गढ़ के सपाईयों में भी है , कईयो के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही है । यदि गठबन्धन होता है और यह सीट कांग्रेस के लिए मिलती है तो सबसे ज़्यादा परेशानी सपा के घोषित उम्मीदवार उग्रसेन सिंह को होगा , जिनकी माता लालमुन्नी सिंह यहीं से सपा की विधायक हैं । खबरों के मुताबिक 24 घंटों में यह क्लियर हो जायेगा कि गठबंधन से कितनों का भविष्य बनता एवं बिगड़ता है ।