उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ में काँग्रेसी नेता मशहूर अली का सघन जनसम्पर्क जारी , विरोधियों में हलचल
January 19, 2017 5:37 pm
अनवर शाह “प्रभाव इंडिया “ के लिए
शोहरतगढ़- सिद्धार्थनगर । कांग्रेस नेता मशहूर अली ने गुरुवार को बढनी कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर जनसम्पर्क करके क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ जुडिये, मेहनत कीजिए , इतिहास बदल जायेगा इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी । मशहूर अली ने लोगों से कहा कि पार्टी ने अगर शोहरतगढ़ विधानसभा से मुझे टिकट दिया तो फिर से शोहरतगढ की सीट जीतकर कांग्रेस की झोली मे डाल दूंगा । काँग्रेसी नेता अपने सघन जनसम्पर्क के अन्तर्गत चिल्हिया, गौहनिया, तुलसियापुर, गनेशपुर, धनौरा, गोल्हौरा, हलौरा, कोटिया बार्डर, महादेव बुजुर्ग, आदि गाँवों में भी जनता से डोर टू डोर रूबरु हुए ।