ताज़ा खबर

20170120_185312

सपा समर्थित स्नातक MLC प्रत्याशी डा० राजेश यादव को जिताकर सीएम अखिलेश को हम लोग देंगे तोहफा : खुर्शीद खान

20170120_185312

प्रभाव इंडिया न्यूज़

सिद्धार्थनगर :  सपा जिला अध्यक्ष अजय चौधरी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई , जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सपा समर्थित स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डा० राजेश यादव को जिताने की रणनीति पर मंथन किया, ज़िला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि सभी लोग जुट जायें अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए । वहीं युवा सपा नेता खुर्शीद खान ने कहा कि डा० राजेश यादव को हम लोग जिता कर युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को तोहफा देंगे , इसके लिए हमें पूरे मनोयोग से जुट जाना होगा ।
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में सदर विधायक विजय पासवान, पूर्व विधायक लाल जी यादव, जिला महासचिव सगीर उर्फ़ बब्बर मलिक, सदस्य राज्य महिला आयोग इंद्रासना त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, अजय यादव, रियाज़ अहमद, युजन सभा के जिला अध्यक्ष अम्बिकेश श्रीवस्तव, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति यूथ ब्रिगेड खुर्शीद अहमद खान, सोनू यादव, चन्दर मणि यादव, इज़हार, निजामुद्दीन, जोखन चौधरी, जवाहिर निषाद, बलई जायसवाल, तेज़ प्रताप सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन जिला सचिव अनूप यादव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india