उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, 8 कोच पटरी से उतरे, 23 लोगों की मौत
January 22, 2017 3:13 am
आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार (21 जनवरी) की रात जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का इंजन एवं सात कोचों के पटरी से उतर जाने से बड़ा रेल हादसा हुआ। उसमें अबतक 23 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा 50 से ज्यादा जख्मी बताए जा रहे हैं। यह हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे तक हुआ जब ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी। पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे पी मिश्रा ने कहा, ‘‘18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के सात डिब्बे और इंजन कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इनमें इंजन के अलावा सामानों का एक डिब्बा, दो सामान्य डिब्बे, दो शयनयान डिब्बे, एक एसी तृतीय श्रेणी का डिब्बा और एक एसी द्वितीय श्रेणी का डिब्बा शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों के अनुसार घटना में 23 लोग मारे गए।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर चार दुर्घटना राहत वाहन भेज दिए गए हैं। घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है।’’ बहरहाल, रायगढ़ा के उप जिलाधीश मुरलीधर स्वैन ने दावा किया कि करीब 100 लोगों के घायल होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग फंसे हुए हैं।
रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं…बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर 06856..223400, 06856..223500, मोबाइल 09439741181, 09439741071, एयरटेल 07681878777 तथा विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर हैं..रेलवे नंबर 83331, 83333, 83334, बीएसएनएल लैंडलाइन 08922..221202।