ताज़ा खबर

img-20161120-wa0014

त्वरित प्रतिक्रिया : सपा और कांग्रेस गठबंधन सेकुलरिज्म के नाम पर ढोंग है: इं क़ाज़ी इमरान

img-20161120-wa0014

सूबे में आगामी विधानसभा चुनावों में सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कहा कि सपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां सदा से सेकुलरिज्म का ढोंग करके अल्पसंख्यक समाज को ठगती आ रही हैं।
आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कहा कि अपनी अपनी सत्त्ता के दौरान दोनों ही स्वघोषित सेक्युलर दलों ने मुसलमानों का हर स्तर पर हर क्षेत्र में जम कर शोषण किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुसलमानों के पिछड़ेपन के सबसे बड़े गुनाहगार यही दोनों दल हैं, लेकिन जब चुनाव का समय आता है तो दोनों ही दलों के नेता खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हमदर्द दिखाने लग जाते हैं। आज मुसलमान दोनों ही दलों से स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है क्यूंकि इतिहास गवाह है जहाँ कांग्रेस ने बाबरी मस्जिद शहीद करवाई तो सपा ने मुज़फ्फ़रनगर समेत 200 से ऊपर दंगे करवाने का श्रेय हासिल किया, सपा ने दादरी के हत्यारों को सम्मानित किया और कांग्रेस ने हाशिमपुरा के हत्यारों को बचाने का काम किया।
इमरान ने दोनी दलों को मुसलमानों के लिए आस्तीन का सांप करार दिया।
सपा के आंतरिक झगड़े पर कटाक्ष करते हुए इं लतीफ़ ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने स्वयं अखिलेश यादव को मुस्लिम विरोधी बताया था अब प्रदेश का मुसलमान मलायम सिंह से पूँछ रहा है कि वह उनके मुस्लिम विरोधी बेटे को मुख्यमंत्री क्यों बनाये। इमरान ने कहा कि प्रदेश का मुसलमान इन दोनों दलों को सबक सिखाने की ठान चूका है और विधानसभा चुनावों के साथ साथ 2019 लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा दोनों दल बखूबी भुगतेंगे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india