उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
राहुल गाँधी और अखिलेश यादव आज लखनऊ में करेंगे रोड शो
January 29, 2017 3:00 am
लखनऊ : यूपी में सभी राजनीतिक दल कैंडिडेट्स के नामों के ऐलान के साथ ही चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं. यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस से गठबंधन के बाद चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में रविवार को एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोनों रोड शो भी करेंगे.
कहा जा रहा है कि रविवार को दोपहर एक बजे यूपी के सीएम अखिलेश यादव लखनऊ के होटल ताज में राहुल गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उसके बाद करीब 2 बजे अखिलेश और राहुल रोड शो के जरिए गठबंधन का चुनावी शंखनाद करेंगे. पार्टी ने नया चुनावी नारा भी तैयार किया है. जिसमें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को यूपी की पसंद बताया गया है.