उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंराजनीतिसिद्धार्थनगर
शौकत रिज़वी समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में हुए मनोनीत , सिद्धार्थनगर के हल्लौर निवासी युवा शौकत को सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया लेटर
January 30, 2017 8:06 am
प्रभाव इंंडिया न्यूूज
सिद्धार्थनगर के कस्बा हल्लौर निवासी शौकत रिज़वी को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राज्य कारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।
प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होने का प्रमाण पत्र सपा युवा नेता मोहम्मद एबाद ने शौकतरिज़वी को दिया तथा इस आशय का एक पत्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने जारी किया है ।
प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर सपा नेता शौकत रिज़वी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी नई बुलंदियों पर पहुँचेगी , उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में जगह देकर जो विश्वास जताया है , उस विश्वास को प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर सदैव खरा उतरुंगा । वह बचपन से ही समाजवादी नीतियों पर विश्वास रखते हैं ।युवा समाजवादी नेता ने कहा कि संगठन और पार्टी हित के लिए हर समय तत्पर रहूंगा ।
श्री शौकत रिज़वी समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अफसर रिज़वी के पुत्र हैं , उनके पिता पुराने सपाई हैं । श्री शौकत रिज़वी समाज वादी पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता मोहम्मद एबाद के करीबी माने जाते हैं , उनका कहना है समाजवादी की नीतियों और अखिलेश यादव की युवा विकास वादी सोच के कारण एक बार फिर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे ।