उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागँज सीट ।….और अंततः कमाल यूसुफ पर ही सपा लगा सकती हैै दाँव : सूत्र
January 31, 2017 4:03 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया “ के लिए
डुमरियागंज– समाजवादी पार्टी के लिए डुमरियागँज से पूर्व घोषित उम्मीदवार विधायक कमाल यूसुफ मलिक पर ही दाँव लगाने पर सहमति होनी बताई जा रही है । बस्ती मंडल की 13 सीटों पर एक भी मुसलमान को सपा ने अभी तक कंडीडेट घोषित नहीं किया है । वर्तमान विधायक कमाल यूसुफ पीस पार्टी से चुनाव तो जीते हैं लेकिन जीतने के बाद से ही वह सपा का राग अलापने लगे थे, पुराने सपाई होने के नाते वह सपा के बड़े नेताओं के सम्पर्क में बने रहे, इस बीच उन्हें साल भर के लिए लाल बत्ती भी मिली और पूर्व में सपा के घोषित उम्मीदवार भी बने । लेकिन इधर अखिलेश के सपा सुप्रीमों बनने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा ने कमाल यूसुफ पर ही दाँव लगाने का मन बना लिया है । बता दें कि इनके लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट बस्ती मंडल में सपा का एक भी मुस्लिम कंडीडेट का न होना है और यह भी कि इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर 1993 से सपा और बसपा का ही मुस्लिम उम्मीदवार जीत पाया है ।