उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसिद्धार्थनगर
Big Breaking : डुमरियागँज से पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी लडेंगे चुनाव , नौ को करेंगे नामांकन
February 3, 2017 4:51 pm
जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया “ के लिए
सिद्धार्थनगर : डुमरियागँज से तीन बार भाजपा के विधायक रहे प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है । प्रभाव इंडिया से विशेष बातचीत में श्री तिवारी ने बताया कि वह नौ फरवरी को नामांकन करेंगे ।
डुमरियागंज विधान सभा से तीन बार जिप्पी तिवारीी भाजपा से विधायक रह चुके हैं । ” प्रभाव इंडिया ” से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि वह ब्राहमणों और वंचितों, पीड़ितों के सम्मान के लिए मैदान में उतर रहे हैं । उन्होंने बताया कि उनके साथ समाजवादी पार्टी ने धोखा किया है, वही हाल कमाल यूसुफ के साथ भी समाज वादी पार्टी ने किया है । उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों से बातचीत करके यह फैसला लिया है कि वह किसी दल से न लड़कर निर्दल ही चुनाव लड़ेंगे । पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि वह रविवार को एक साझा प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे । यह पूछे जाने पर कि साझा प्रेस कांस्फ्रेंस से क्या आशय है तो उन्होंने कहा कि उनके साथ कमाल यूसुफ मलिक रहेंगे । वह और कमाल यूसुफ बताएंगे कि सपा ने उनके साथ धोखा किया है । उन्होंने यह भी बताया कि कमाल यूसुफ चुनाव नहीं लड़ेंगे , मेरा सहयोग करेंगे । अन्त में श्री जिप्पी तिवारी ने कहा कि वह नौ फरवरी को अपना नामांकन करेंगे । जिप्पी तिवारी के मैदान में आने से मुकाबला रोचक होने की उम्मीद बढ़ गई है ।