ताज़ा खबर

20170204_220259

मेंहदावल : सभासद नकी हैदर ने सपा उम्मीदवार पप्पू निषाद के समर्थन में किया दर्जनों गाँव का जनसम्पर्क

20170204_220259

संवाददाता

संतकबीर नगर : समाजवादी पार्टी के कंडीडेट पप्पू निषाद के समर्थन में युवा सपा नेता एवं खलीलाबाद सभासद नकी हैदर ने अपने साथियों के साथ दर्जनों गाँव का दौरा किया और लोगों से जनसम्पर्क कर सीएम अखिलेश यादव के विकास के नाम पर वोट मांगा ।
मेंहदावल विधान सभा के मियां खुसरो , टढ़वरिया, भिटवा बाज़ार , बघौली ,दरियाबाद, सेमरियांवा सहित दर्जनों गाँव में सपा नेता नकी हैदर ने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा जनहित और विकास की योजनाओं के बारे में बारीकी से समझाया , सभासद नकी हैदर ने महिलाओं को दी जाने वाली समाजवादी पेंशन , डायल यूपी 100 और महिलाओं के लिए उपलब्ध 1090 के बारे में भी बताया, साथ ही यूपी सीएम अखिलेश यादव द्वारा कराई गई विकास योजनाओं के बारे में बताया , और सपा उम्मीदवार पप्पू निषाद के समर्थन में वोट मांगा । बताया जाता है कि नकी हैदर और उनके साथियों की इस मुहिम में काफी जन समर्थन मिला है । इसी से उत्साहित नकी हैदर और उनके साथियों का कहना है कि चुनाव तक उनका जनसम्पर्क यूंही लगातार चलता रहेगा । जनसम्पर्क के दौरान खलीलाबाद के पूर्व सभासद एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवजन सभा इन्द्रजीत यादव , सलमान अहमद सिद्दीकी , युवजन सभा के जिला महासचिव मोहम्मद दानिश आदि की भूमिका सराहनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india