उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
विधायक कमाल यूसुफ ने सौंपी इरफान मलिक को अपनी सियासी विरासत
February 5, 2017 1:53 pm
डुमरियागँज : रविवार को विधायक कमाल यूसुफ ने सपा से टिकट कटने के बाद अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई जिसमे कमाल यूसुफ ने सपा में बिताए गये दिनों को भावुक अन्दाज़ में बयान किया और टिकट क्यों कटा, इस बात को भी कार्यकर्ताओं के सामने रखा । इस सभा में सपा नेता काजी नियामातुल्लाह ने प्रस्ताव रखा कि विधायक जी बढती उम्र के कारण अब इरफान मलिक को राजनीति में सक्रिय करें और अपने निर्देशन में उनको परिपक्व करें। उनके इस प्रस्ताव का सभी ने हाथ उठा कर समर्थन किया और मलिक कमाल यूसुफ ने कहा कि वह इरफ़ान को सियासी कमान देते हैं और डुमरियागँज की अवाम के साथ होने वाले अन्याय , अत्याचार के विरुद्ध खड़े रहने की अपेक्षा करते हैं और यहाँ की शान्ति प्रिय जनता के लिए भाईचारे के लिए काम करते रहेंगे ।