इरफ़ान मलिक बने बसपा के बस्ती मंडल कोआॅर्डिनेटर, सपा से टिकट कटने के बाद विधायक कमाल यूसुफ भी हुए बसपाई
February 10, 2017 7:04 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर : जिले के कद्दावर मुस्लिम नेता व विधायक मलिक कमाल यूसुफ बृहस्पतिवार को बसपा में शामिल हो गये , उनके बेटे इरफ़ान मलिक को बस्ती मंडल काआॅर्डिनेटर बनाया गया है । इस बात की पुष्टि प्रभाव इंडिया से बात करते हुए जोनल कोआर्डिनेटर श्री चन्दा ने की है । कमाल यूसुफ को सपा ने डुमरियागंज से मिले टिकट को अंतिम समय में खामोशी से काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चिनकू यादव को दे दिया है ।