बर्डपुर में बाईक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक बुरी तरह घायल
February 11, 2017 1:19 am
अनवर शाह
बर्डपुर (सिद्धार्थ नगर) । ब्लाक अन्तर्गत बर्डपुर न. 8 बिहारीपुर मोड के पास दो बाइकों मे आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो जाने से दोनो बाईक चालक बुरी तरह से घायल हो गये
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल उपचार के लिये भेज दिया गया है ।
बेहोश हो जाने की वजह से पता नही चल पाया है की बाईक वाले कहां के रहने वाले हैं
ज्ञात हो की पिछले महीने इसी जगह के पास मे एक बाईक दुर्घटना मे एक नौजवान की जान जा चुकी है