उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
बसपा प्रत्याशी सैयदा ख़ातून की भानपुर रानी की मीटिंग में उमड़ा जनसैलाब
February 12, 2017 9:36 am
जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया न्यूूज़” के लिए
डुमरियागंज : सिद्धार्थनर जिले की डुमरियागँज सीट पर बसपा की कंडीडेट सैयदा ख़ातून चुनाव लड़ रही हैं , मेहनती, मिलनसार होने के नाते क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं , स्व० विधायक मलिक तौफीक की राजनीतिक विरासत संभाल रही इस प्रत्याशी का हर वर्ग में काफी बोलबाला है । इस सीट पर मुस्लिम 38% और दलित 22% के लगभग मतदाता है , इसी अनुपात और पिछले रिकार्ड को देखते हुए सियासत के जानकार सैयदा को एक मजबूत दावेदार के रूप में देखते हैं , उनकी नुक्कड़ सभाओं में बताया जाता है कि भारी भीड़ जुटती है । रविवार को भानपुर रानी में भी यही नज़ारा देखने को मिला जहाँ सैयदा ख़ातून की जनसभा में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जुटी । इस मीटिंग को बसपा प्रत्याशी सैयदा के अतिरिक्त इटवा के बसपा प्रत्याशी अरशद खुर्शीद , बसपा मंडल अध्यक्ष इरफ़ान मलिक , विधायक एवं पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ बच्चा राम बौद्ध आदि ने सम्बोधित किया ।