ताज़ा खबर

19_02_2017-shiv-pal-singh

जसवंतनगर में शिवपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बचे

19_02_2017-shiv-pal-singh

इटावा । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के दौरान आज इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में पथराव हो गया। इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव घायल हो गए हैं। ग्रामीण तथा मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उनको अस्पताल भेजा गया है, जबकि जिला तथा पुलिस प्रशासन इससे इन्कार कर रहा है।

पत्थरबाजी पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि उनको निशाना बनाकर कुछ अराजक तत्व इस पत्थरबाजी की धटना को अंजाम दिये है। शिवपाल यादव ने कहा कि उनको कई दिनों से धमकी मिल रही है। पत्थरबाजों से निपटने के लिये तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गयी। जिससे पथराव करने वाले वहां से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india