ताज़ा खबर

2017-02-19_14.35.26

डुमरियागँज से सपा प्रत्याशी ही जीतेंगे चुनाव, प्रदेश में सीएम अखिलेश के नेतृत्व में बनेगी सपा सरकार : दिलीप पाँडेय

2017-02-19_14.35.26

डुमरियागंज। डुमरियागंज विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार राम कुमार उर्फ चिनकू यादव को जीत दिलाने  के लिये समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ का जनसम्पर्क जारी है ।

प्रदेश की सपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो और उपलब्धियो की दुहाई देकर युवा सपा कार्यकर्ताओ ने सपा युवजन सभा अध्यक्ष डुमरियागंज एवँ ग्राम प्रधान बहेरिया दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे  के नेतृत्व मे फत्तेपुर प्रधान काजी अफजाल अहमद,पूर्व प्रधान राम अचल यादव, जखौली प्रधान प्रतिनिध आलोक श्रीवास्तव, सोनखर प्रधान प्रतिनिध मुरारी पाण्डेय, परसपुर प्रधान के भाई अब्दुर्हमान, युवा सपा नेता लक्की शुक्ला, बहेरिया बीडीसी मंगन गौतम ,संदीप, हफीज, राजू गारमेंट्स, शब्बू आदि लोगो ने क्षेत्र के पटना,साहेपारा, हटवा,चौखड़ा आदि गाँवो मे व डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से सपा को समर्थन दे कर प्रदेश में पुनः सपा कांग्रेस गटबंधन की सरकार बनाने में सहयोग किये जाने की अपील की।

इस दौरान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने कहा कि सपा को जनता का समर्थन मिलता दिख रहा है। अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य किया हैं ।उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की तरफ अग्रसर है ।विकास कर्यो को गति देने के लीए डुमरियागज सहित जिले की सभी सीटों पर सपा /कांग्रेस गटबंधन के प्रत्याशियो की जीत जरुरी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india