ताज़ा खबर

070916073057kalbe_jawad

हक मांगने पर सपा सरकार ने चलवाई है लाठियां, बहा है खून : कल्बे जव्वाद

070916073057kalbe_jawad

जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए

डुमरियागँज ( सिद्धार्थनगर ) समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपना हक माँगने पर लाठियाँ चलवाया है, खून बहाया है । कांग्रेस का पूरा इतिहास मुसलमानों पर जुल्म ढाने का रहा है। पूरी मुस्लिम कौम कांग्रेस के शासन काल में हुए दंगों की वजह से प्रभावित हुई है । मायावती सबको साथ लेकर चलने का वायदा किया है ।

उक्त बातें विख्यात मुस्लिम धर्म गुरु कल्बे जव्वाद ने कही । वह सिद्धार्थनगर जिले के ह्ल्लौर कस्बे में रविवार को पत्रकारों से रूबरू थे । शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के साथ धोखा किया है , उन्होने कहा कि सपा सरकार ने मुसलिमों को आरक्षण देने के लिए कहा था, लेकिन हवा हवाई साबित हुआ । प्रखर विद्वान कल्बे जव्वाद ने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन ठीक वैसे याद किया जायेगा जैसे कांग्रेस के शासन काल में मेरठ में हुआ हाशिम पुरा नरसंहार काण्ड और सपा के काल में मुजफ्फरनगर दंगे में हजारों मुस्लिम परिवार आज भी अपने घर नहीं जा सके हैं । सपा और कांग्रेस ने मुसलमानों को छला है,पूरी कौम को पीछे धकेला है । पढ़े लिखे मुस्लिम नौजवानों को बेरोजगार रहने पर मजबूर किया है । जब जब मुसलमानों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई है तब तब सपा सरकार ने जानलेवा लाठी चार्ज करवाया है और हक की आवाज का दमन किया है । ” प्रभाव इंडिया ” के एक सवाल के जवाब ने शिया धर्म गुरु ने कहा कि मायावती के शासन काल में उन्हे केवल नजर बंद किया था, जैसे ही हकीकत का उन्हे पता चला ,तत्काल मायावती ने उन्हे हेलीकॉप्टर के द्वारा बाइज्जत उनके घर पहुँचाया गया । इस बार उन्होंने मायावती से बात किया है , उन्होंने वायदा किया है कि सबको साथ लेकर चलेगें, सबका वाजिब हक मिलेगा । सपा ने तो रोजेदारों ,गरीबों का खून बहाया है । अन्त में शिया धर्म गुरु श्री कल्बे जव्वाद ने कहा कि वह कोई फतवा नहीं दे रहे हैं , लेकिन उनके समर्थक कौम की बेहतरी के लिए बसपा के कंडीडेट को वोट करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india