उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जीत मिले तो इतिहास रचेंगे उग्रसेन और सैयदा
March 6, 2017 2:11 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
सिद्धार्थनगर । यूपी विधान सभा के चुनाव नतीजे 11 मार्च को आएंगे, जिसमें कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी । लेकिन सिद्धार्थनगर ज़िले में एक दिलचस्प रिकॉर्ड बन सकता है, यदि शोहरतगढ़ से उग्रसेन सिंह जीतें और डुमरियागँज से सैयदा ख़ातून विजयी हों ।
अगर सैयदा या उग्रसेन अथवा दोनों चुनाव जीतते हैं तो यह एक उपलब्धि इन लोगों के लिए होगी कि माँ-बाप के साथ उनकी औलाद भी विधायक बनेंगे । यह अजीब संयोग है कि उग्रसेन सिंह और सैयदा ख़ातून अगर चुनाव जीते तो पहले पिता फिर माँ और अब उनकी औलाद विधायक बने्गे वह भी विधायकी का क्रम दोनों के लिए अवरोही क्रम में होगा । सैयदा के पिता स्वर्गीय मलिक तौफीक और उग्रसेन सिंह के पिता स्वर्गीय दिनेश सिंह का अपने विधायकी कार्यकाल में देहांत हो गया था, उसके बाद स्वर्गीय तौफीक की पत्नी खातून मलिक और दिनेश सिंह की पत्नी लालमुनि सिंह चुनाव लड़ीं और जीतीं , अब शोहरतगढ़ से विधायक रहे स्व० दिनेश सिंह और लालमुनि सिंह के पुत्र उग्रसेन सिंह सपा से चुनाव लड़े हैं वहीं डुमरियागंज से विधायक रहे स्व० मलिक तौफीक और खातून मलिक की बेटी सैयदा ख़ातून बसपा से चुनाव मैदान में हैं , अगर इन दोनों के पक्ष में फैसला आता है तो निश्चित रूप से यह एक रिकॉर्ड बनेगा जो काफी दिलचस्प होगा और यह उपलब्धि आम लोगों के लिए एक कल्पना ही साबित हो सकती है ।