ताज़ा खबर

mohsin_raza

योगी सरकार के एकमात्र मुसलिम मंत्री मोहसिन रजा , जानिए वह किस राज्यपाल के दामाद हैं और क्या है उनकी पृष्ठिभूमि

mohsin_raza

प्रभाव इंडिया न्यूज़

लखनऊ   । यूपी चुनाव में प्रचंड बहुमत से आई भारतीय जनता पार्टी ने योगी मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम चेहरे को भी शामिल किया है। योगी मंत्रिमंडल में उन्नाव जिले से ताल्लुक रखने वाले मोहसिन रजा को राज्यमंत्री बनाया गया है। मोहसिन क्रिकेटर भी रह चुके हैं। राज्य मंत्री मोहसिन रजा का जन्म सफीपुर में 15 जनवरी 1975 को हुआ था। उन्होंने कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई महात्मा गांधी सफीपुर स्कूल से किया। इसके बाद उन्होंने हाईस्कू व इंटर की परीक्षा जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ से दी। रजा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किया है।

मोहसिन रजा की पत्नी फौजिया सरवर फातिमा मूलत: लखनऊ की रहने वाली हैं। जिन्होंने एमबीए की डिग्री ले रखी है। मोहसिन रजा के बचपन का नाम अरशद है। मोहसिन रजा चार भाई हैं, जिनमें आरसी रजा, हैदर रजा, अब्बास रजा शामिल है। इनके पिता चार भाई थे। जिना रजा नकवी पिता थे। मोहसिन रजा ने एलडीए व विद्युत विभाग से इस्तीफा देने के बाद राजनीति में आए। मोहसिन रजा मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला के दामाद हैं। मोहसिन रजा का छोटा भाई कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ट में महत्वपूर्ण पद पर आसीन है। उन्होंने मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला के माध्यम से भाजपा ज्वाइंन किया था। रजा को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा की सदस्यता दिलाई थी, तभी से मोहसिन रजा राजनाथ के खास हो गए थे। मोहसिन रजा 2013 से सक्रिय राजनीति में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india