ताज़ा खबर

IMG-20170328-WA0049-600x450

इमरान प्रतापगढ़ी के समर्थन में आये आप नेता क़ाज़ी इमरान, पढ़िए पूरा मामला क्या है ?

IMG-20170328-WA0049-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

लखनऊ : मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली MCD चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन की दस्तक पर सवाल क्या खड़ा किया, ओवैसी समर्थक इमरान पर हुक्का पानी लेकर चढ़ गए।

आपको बताते चले कि शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने एक न्यूज़ चैनल द्वारा एमिम के दिल्ली MCD चुनावों में उतरने की खबर को अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए लिखा कि “भाजपा को एडवांस में दिल्ली MCD जीतने की मुबारक़बाद।”

फिर क्या था एमिम समर्थकों ने इमरान प्रतापगढ़ी पर हमला बोल दिया। ओवैसी समर्थकों ने स्तरहीन अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मशहूर नौजवान शायर को भद्दी भद्दी गालियां दी।

इसके बाद आप नेता एवं आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष क़ाज़ी इमरान ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी का बचाव करते हुए लिखा

” यूं ही कोई “इमरान” नही होता, हिम्मत होनी चाहिये सच बोलने की। शाबाश_इमरान_भाई”

बाद में शायर इमरान ने तार्किक ढंग से अपने वक्तव्य को स्पष्ट किया लेकिन एमिम समर्थकों की बदज़ुबानी यथावत जारी रही।

इस पर आप नेता ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी मुसलमानों के साथ साथ पूरे देश की शान है उनके साथ इस प्रकार की बदसलूकी की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि आरएसएस समर्थक कट्टरपंथियों और ओवैसी समर्थक कट्टरपंथियों में कोई फर्क नही है दोनों ही जमात देश और समाज में नफरत का ज़हर घोलना चाहती हैं।

आप नेता ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी देश के नौजवानों की आवाज़ हैं और समाज का मनपसन्द हर नौजवान उनको सर आँखों पर रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india