अपराधउत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
डुमरियागँज में ज़मीन के मामले को लेकर घंटो हलकान रहा पुलिस-प्रशासन, दोनों पक्षों को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम
March 29, 2017 10:09 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय तहसील मुख्यालय पर एक जमीनी मामले को लेकर पूरा तहसील प्रशासन घंटों हलकान रहा , प्रशासन ने दोनों पक्षों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अपने कागजात प्रस्तुत करे । अन्यथा कार्वाई निश्चित है ।
तहसील मुख्यालय पर राप्ती नदी के पास एक मकान है, जिसे बताया जाता है कि सत्तर के दशक में पीडब्लयूडी ने बनवाया था , कुछ समय बाद सम्बंधित विभाग ने दो स्थानीय ताकतवर नेताओं के नाम मकान को आवंटित कर दिया था, लेकिन गाटा संख्या 372 के खाता संख्या 159 पर जमीन के काश्तकार ने मुकदमा कर रखा है, मामला पेचीदा तब हो गया जब एक पक्ष, जिन्हें बताया जाता है कि जमीन पर बने एक मकान पर पीडब्ल्यू ने आवंटित कर रखा है, जिसका वह किराया भी देते हैं , वह पहले से उस मकान में रह रहे सपा नेता घिसियावन यादव से मंगलवार को कहा कि वह मकान छोड़ दें । मामला आगे बढ़ा , चंकि मकान पर दावा करने वाले सत्ता पक्ष से हैं, मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा होने की वजह से पुलिस प्रशासन गम्भीर हो गया , मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर एसडीएम अरुण कुमार राय और सीओ सुनील कुमार सिंह कई थानों की पुलिस के साथ पहुँच गये । सभी पक्षों की बातें सुनी, काफी मशक्कत और मान मनौवल पर मामला तब शान्त हुआ जब दोनों पक्षों को 24 घंटे का समय दिया गया कि वह जमीन से सम्बन्धित ज़रूरी दस्तावेज अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत करें । तब जाकर लोग वहाँ से हटे । प्रशासन ने एहतियात के तौर पर विवादित जगह पर मामला निपटने तक पुलिस बल तैनात कर दिया है ।