योगी सरकार का फरमान, सरकारी योजनाओं से हटेगा ‘ समाजवादी’ ठप्पा, पढ़ें क्या होगा नया नाम
April 7, 2017 7:13 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
लखनऊ : यूपी में योगी के निशाने पर अब पूर्व समाजवादी सरकार की योजनाएं भी आ गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब सभी योजनाओं से समाजवादी नाम हटाने को कहा है । बता दें कि इससे पहले एंबुलेंस सेवा से समाजवादी शब्द और राशन कार्ड से अखिलेश यादव की फोटो हटाने का फैसला लिया जा चुका है। कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि यूपी सरकार की सभी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाया जाए।
क्या होगा नया नाम
सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी योजनाओं से ‘समाजवादी’ ठप्पा को हटाकर ” मुख्यमंत्री ” जोड़ा जाये । जैसे , मुख्यमंत्री एम्बुलेंस । यानी अब सभी संचालित योजनाओं के आगे मुख्यमंत्री जुड़ेगा ।