ताज़ा खबर

2017-04-07_23.32.12

Big Breaking : सिद्धार्थनगर में कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि, खड़ी फसलों के नुकसान का अंदेशा

2017-04-07_23.32.12

अनवर शाह “प्रभाव इंडिया ‘ के लिए

सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ तहसील अन्तर्गत अलिदापुर क्षेत्र मकनपुर भगवानपुर मुसहरी मुसहरवा करमहिया बनकटवा पल्टा देवी और आस पास के इलाकों मे आज रात लगभग 9:15 पर तेज बारिश वो भी तेज हवाओं के साथ और साथ ही साथ बर्फबारी हुई है ।सूत्रों से पता चला है कि बारिश तो लगभग लगभग पूरे सिद्धार्थ नगर मे थी कहीं पर कम कही पर ज्यादा और कहीं-कहीं पर बारिश के साथ ओले गिरे हैं और तेज हवायें भी चली हैं

ज्ञात हो कि अभी तक गेहूँ की कटाई नही हो पायी है इस बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है क्योंकि गेहूँ की फसल पक कर तैयार है पानी और ओले की मार से फसल के नुकसान होने की संभावना बढ गयी है किसानों को अपने फसल की चिंता और बढ गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india