उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
परिषदीय विद्दालयों के छात्रों को आधार से करना होगा लिंक, बिना आधार कार्ड लिंक हुए न माने जायेंगे उस स्कूल के छात्र और नहीं मिलेगी सरकारी योजना
April 16, 2017 7:03 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़ के लिए
सभी प्रधानाध्यापक आधार कार्ड लिंक करवाने में जुट जायें : बीईओ मनीराम वर्मा
सिद्धार्थनगर । परिषदीय विद्दालयों में बिना आधार कार्ड लिंक हुए बच्चों का नामांकन नहीं माना जायेगा , क्योंकि बिना आधार कार्ड लिंक हुए बच्चों को सरकार की तरफ से कोई योजना नहीं मिल पायेगी और न ही वह सम्बंधित विद्दालय का विद्दार्थी माना जायेगा , इस आशय का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधाकारी सिद्धार्थनगर ने सभी बीईओ को दे दिया है ।
इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज मनीराम वर्मा ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य होगा , सभी परिषदीय विद्दालय के प्रधानाध्यापक और मान्यता प्राप्त विद्दयालयों के जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह नामांकित छात्रों के आधार कार्ड लिंक करवाने और बनवाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लें, क्योंकि बिना आधार कार्ड लिंक हुए बच्चों का नामांकन उस विद्दालय में नहीं माना जायेगा , अब जितने छात्रों का आधार कार्ड लिंक होगा , उन्हीं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।