लखनऊ के अमौसी एयर पोर्ट पर खाड़ी देशों से लौटे दो भारतीयों की मौत , मचा हड़कम्प
April 28, 2017 11:33 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
अमौसी एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को दो यात्रियों की मौत होने से अफरातफरी मच गई। अमीनाबाद निवासी सूफियान (35) ओमान एयर की फ्लाइट से सुबह मस्कट पहुंचे थे। जबकि गोरखपुर की रहने वाली कैलाशी (45) सऊदिया एयरलाइंस के विमान से राजधानी पहुंची थीं।
एयरपोर्ट पर यात्रियों को इलाज देने वाले चिकित्सकों ने बताया कि मोहम्मद सूफियान को ह्रदयरोग था। उनकी हार्ट फेल होने से मौत हो गई। जबकि कैलाशी को फेफड़ों की बीमारी थी, इसलिए जब वह गश खाकर गिरीं तो उनके मुंह से झाग भी निकला। दोनों यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही दम तोड़ दिया।