ताज़ा खबर

mulayam-singh-yadav_650x400_71469691545-600x450

हमने बड़ी मेहनत से पार्टी खड़ी की है, चुप नहीं बैठेंगे : मुलायम सिंह यादव

mulayam-singh-yadav_650x400_71469691545-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार से आहत हैं। उनका कहना है कि सरकार में रहते हुए घमंड, चापलूसी और झूठी तारीफ चुनाव में हार की वजह बनी। चुनाव में अच्छे लोगों को टिकट नहीं दिया गया और न ही अच्छे लोगों का समर्थन लिया गया।

मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने कई अच्छे काम किए लेकिन उनका प्रचार नहीं कर पाए। वह जनता और कार्यकर्ताओं के बीच जाने के बजाय लखनऊ में ही शिलापटों के अनावरण में लगे रहे।

उन्होनें कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, सवाल चुनाव हारने का नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने बड़ी मेहनत से पार्टी खड़ी की है, चुप नहीं बैठेंगे।

अखिलेश के इर्द-गिर्द जो लड़के थे, उनमें कुछ ने ईमानदारी से काम किया लेकिन बाकी बेईमान हो गए, चापलूसी में लगे रहे। उनके पास बड़ी-बड़ी गाड़ियां और मकान हो गए, उन्होंने फिजूलखर्ची और अय्याशी की। इन सभी को पद दे दिए, फिर मेहनत कौन करता? पहले परिपक्व होने के बाद ही पद दिए जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india