शिवपाल यादव को क्यों बनानी पड़ी ” समाजवादी सेकुलर मोर्चा ” नाम से नई पार्टी
May 5, 2017 2:51 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में कई महीनों से चली आ रही रार में अब अहम पड़ाव आया है। खबरों के मुताबिक पार्टी नेता शिवपाल यादव एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसके मुखिया मुलायम सिंह यादव हो जसकते हैं। शिवपाल यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह जल्द ही नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने जा रहे हैं।
शिवपाल ने कहा, ‘हम ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ नाम से नई पार्टी बना रहे हैं। इस पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ही होंगे। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को उनका सम्मान वापस दिलाने और समाजवादियों को एक साथ लाने के लिए इस मोर्चे का जल्द ही ऐलान होगा। उन्होंने कहा पार्टी में घमंड का बोलबाला हो गया है, सेकुलर लोग घुटन महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्होंने इस नाम से पार्टी गठन करने की जरूरत महसूस किया है ।