ताज़ा खबर

IMG-20170507-WA0031-600x450

गाँधी आदर्श विद्दालय प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न , डा० राकेश प्रताप शाह चुने गये मैनेजर

IMG-20170507-WA0031-600x450

 

बढ़नी से विकास हाड़ा से “प्रभाव इंडिया” के लिए

बढ़नी – सिद्धार्थनगर :  भारत नेपाल सीमा से सटे बढ़नी स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज की प्रबंधसमिति का चुनाव विभागीय पर्यवेक्षक वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मत से डॉ. चराकेश प्रताप शाह को नया प्रबंधक एवं डॉ. रुद्र प्रताप शाह को अध्यक्ष चुना गया।

चुनाव अधिकारी चिरंजी लाल अग्रवाल ने नामांकन करके वाले प्रत्यशियों का नाम पढ़ कर सुनाया। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. रुद्र प्रताप शाह, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय, प्रबंधक/मंत्री डॉ. राकेश प्रताप शाह, उपप्रबंधक/संयुक्त मंत्री अभय प्रताप सिंह ने नामांकन किया। जिसको सदस्यों बालमुकुंद खेड़िया, रामचंद्र गुप्त, श्रवण श्रीवास्तव, ताराचंद वर्मा, त्रियुगीनाथ अग्रहरि, कुनाल प्रताप शाह ने ध्वनिमत से निर्विरोध उक्त पड़ीं के लिए चुन लिया। प्रबंधसमिति के 30 सदस्यों में से 26 सदस्य चुनाव में प्रतिभाग किये। नया प्रबंधक चुने जाने पर डॉ. राकेश प्रताप शाह ने कहा कि प्रबंधसमिति कर सदस्यों ने जो उनके ऊपर विश्वास जताया है उसके लिए वे सभी के आभारी हैं। विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए वे सतत प्रयत्नशील रहेंगे। अध्यक्ष डॉ. रुद्र प्रताप शाह ने कहा कि वे लगातार 31 वर्षों तक विद्यालय के प्रबंधक रहे, इस दौरान उन्होंने बहुत ही कठिन दौर भी देखा लेकिन क्षेत्र में शिक्षा की अलख निरंतर जागृत रखने के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहे। पदाधिकारियों के चुने जाने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने चुने गए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान कैलाशनाथ केडिया, दौलत राम अग्रवाल, सरदार हरिभजन सिंह, कमल मित्तल, राजू शाही आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india