उत्तर प्रदेशशिक्षासिद्धार्थनगर
इमाम मेंहदी फाउंडेशन मुम्बई ने हल्लौर में किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
May 7, 2017 5:02 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज : स्थानीय कस्बा हल्लौर के मकतब इमामिया में इमाम मेहदी फाउंडशन मुम्बई के तत्वाधान में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सायं 4 बजे मकतब में एक इस्लामिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सर्वप्रथम तेलावते कलाम पाक पढ़ा गया तदुपरांत सामूहिक रूप से सुर्खरू साहिल साजिद मोजिज़ अरबाज़ अदनान आदिल मो0 अब्बास द्वारा खूबसूरत अंदाज़ में नाथे पाक पढ़ी गई। उसके पेंटिंग प्रतियोगिता हुई जिसमे लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया । मुम्बई से आए अब्बास नकी फ़िरोज़ तौरेस आब्दी व अली अब्बास द्वारा बच्चों से विभिन्न इस्लामिक प्रश्न पूछे गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में राहिब रिज़वी इकबाल मेहदी सलमान जानशीन जाफर तनवीर राजा फरमान विक्की एल्ड्रिन आदि विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।