अपराधउत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
दुधमुॅहे बच्चे के साथ जल मरी विवाहिता, दो बच्चों की हालत गम्भीर । इटवा थाना के लटेरा गाँव का मामला
May 13, 2017 5:15 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया “ के लिए
सिद्धार्थनगर के इटवा थाने के लटेरा गाँव में शनिवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ आग लिया , जिसमें महिला समेत उसके 8 दिन के दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई है , जबकि रुखसार 8 वर्ष और इरफान 6 वर्ष, जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं । बुरी तरह जले हुए बच्चों को इटवा सरकारी अस्पताल से बस्ती के सरकारी अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है । फिलहाल घटना की जानकारी लेने में पुलिस जुटी हुई है । बताया जाता है कि 28 वर्षीया मृतक अनवर जहाँ का पति मुम्बई में रोटी-रोज़ी की तलाश में रह रहा है । इस हृदय विदारक घटना ने लटेरा गाँव सहित आस पास के गाँव को हिला कर रख दिया है । लोग तरब तरह का कयास लगा रहे हैं कि आखिर क्यों इस महिला ने अपने मासूम बच्चों के साथ इतना बड़ा जानलेवा कदम उठाया । सम्पूर्ण विवरण आना शेष है ।