उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतसिद्धार्थनगर
इलाहाबाद में यशभारती विजेता मणेन्द्र मिश्रा “मशाल” हुए सम्मानित
May 14, 2017 7:56 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
इलाहाबाद : समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक और यश भारती सम्मानित मणेंद्र मिश्रा मशाल को इलाहाबाद के नैनी स्थित आर प्रसाद एकेडमी इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया।विद्यालय के वार्षिक आयोजन में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह एवं विद्यालय के प्रबंधक अनिल पांडेय ने श्री मिश्र को प्रतीक चिन्ह, अभिनंदन पत्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
राज्यसभा सांसद रेवती रमन ने अपने भाषण में कहा कि मणेंद्र मिश्रा ने इतने कम उम्र में जिस प्रकार समाजवादी विचारधारा को अपने लेखन से मजबूत किया है वह दुर्लभ है।दिल्ली में मेरे साथी रहे बृजभूषण तिवारी के साथ मेरी इनसे मुलाकात होती रहती थी।तिवारी जी के संसदीय मामलों में लिखने पढ़ने की जिम्मेदारी मणेंद्र मिश्रा को ही थी।इनको सम्मानित करना स्वागतयोग्य है।नौजवानों को अपने कैरियर के साथ समाज के लिए भी इन्ही की तरह अपना योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम के आयोजक और विद्यालय के प्रबंधक अनिल पांडेय ने मणेंद्र मिश्रा के प्रति आभार प्रकट करते हुए इलाहाबाद से उनके गहरे जुड़ाव के विषय मे विस्तार से बताया।इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र,मोहन सिंह सहित प्रयाग के साहित्यिक सम्पर्को के पुराने संस्मरण को याद दिलाया।
कार्यक्रम में बीएचयू के एसिस्टेंट प्रोफेसर धीरेंद्र राय, शक्ति सौरभ,प्रभात पांडेय,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समीर पांडेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।