ताज़ा खबर

2017-05-19_07.21.41-600x450

Breaking : मूड़ाडीहा में हुआ खूनी संघर्ष, चार गम्भीर रूप से घायल, दो की हालत नाज़ुक , मौके पर पुलिस तैनात ,डुमरियागँज थाना क्षेत्र का मामला

2017-05-19_07.21.41-600x450

जीएच कादिर 

डुमरियागँज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय थानाक्षेत्र के मूड़ाडीहा गाँव में देर रात आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया । दोनों तरफ से जमकर लाठी- डंडे चाकू चले जिसमें चार लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है , घायलों तो बेंवां सरकारी अस्पताल में पहुँचाया गया , जहाँ दो की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती रिफर कर दिया गया है । सूचना पर पहुँची पुलिस ने हालात पर काबू पाया, मौके पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है । अारोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी गई है , मामले की तह तक पुलिस पहुँचने में पुलिस जुट गई बताई जा रही है । विस्तृत रिपोर्ट प्रभाव इंडिया पर थोड़ी देर बाद ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india