ताज़ा खबर

2017-05-28_20.43.54-600x450

बिना हेलमेट बाईक चलाना अपराध और जानलेवा है : अमित श्रीवास्तव

2017-05-28_20.43.54-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

डुमरियागँज – सिद्धार्थनगर । सड़कों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भरमार हो गई है , सड़कें वही हैं लेकिन बड़ी संख्या मेे वाहन बढ़े हैं , कुछ बाइक सवार अपरिपक्व होते हैं ऐसे में अपनी सुरक्षा हेतु बिना हेलमेट के बाईक नहीं चलाया जाना चाहिए । बिना हेलमेट गाड़ी अपराध भी है और जानलेवा भी ।

उक्त बातें पत्रकार अंकित श्रीवास्तव ने प्रभाव इंडिया के साथ एक विशेष बातचीत के दौरान कही । वह सिद्धार्थनगर की यातायात व्यवस्था पर बात कर रहे थे । उनका कहना है कि लगभग हर दिन जिले में कहीं न कहीं वाहन दुर्घटनाओं की खबर आती है , जिसका कारण है कि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं , तेज़ स्पीड भी इसमें शामिल है । सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए , सड़के वही हैं और वाहनों की संख्या अधिक हो गई है, बाइक सवारों को हेलमेट ज़रूर पहनकर बाईक चलाना चाहिए । लोगों को चाहिए जब वह पूरी तरह गाड़ी चलाने में पारंगत हो जायें और उन्हें वैध लाइसेंस प्राप्त हो जाये तभी गाड़ियां सड़कों पर लेकर आयें । यह समाज के लिए हितकारी होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india