उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
समाजवादी अध्ययन केन्द्र पर मनाई गई चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि
May 29, 2017 2:34 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
सिद्धार्थनगर : जिला मुख्यालय के अनूप नगर स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर उपस्थित नौजवानों में चौधरी साहब के व्यक्तित्व और योगदान पर चर्चा हुई।
वक्ताओं ने बताया कि आजाद भारत में किसानों की समस्याओं और नौजवानों के रोजगार पर सदन और सड़क पर आंदोलन को दिशा देने में चरण सिंह का बड़ा योगदान रहा है।प्रधानमंत्री,यूपी के मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने गांधीवादी आर्थिक नीतियों के माध्यम से जनता का विकास करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने की वजह से उन्हें किसान मसीहा कहा गया।कार्यक्रम में बुद्ध विद्या पीठ के अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी,अर्चिष्मान मिश्रा ,, शुभम तिवारी शुभम श्रीवास्तव शुभम उपाध्याय गौतम मिश्रा सुनील कुमार अफफर सुबोध कुमार दीपू श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव आदिउपस्थित रहे।इस अवसर पर समाजवादी साहित्य का वितरण भी किया गया।उपस्थित नौजवानों ने समाजवादी अध्ययन केंद्र में नियमित ऐसे आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया।