दिशा वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया धूम्रपान निषेध कार्यक्रम
May 31, 2017 12:23 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज : स्थानीय तहसील के हल्लौर कस्बा में ध्रूमपान निषेध दिवस के अवसर पर दिशा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर सोसाइटी सदस्यों ने घर घर जाकर ध्रूमपान से होने वाली बीमारी के बारे में बताया और लगभग 25 लोग को पानमसाला और सिगरेट न लेने की शपथ दिलाई इस जागरूकता कार्यक्रम में सोसाइटी अध्यक्ष राहिब रिज़वी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि धूम्रपान हमारे शरीर को स्थायी नुकसान का कारण बन सकता है। अगर खुद धूम्रपान नहीं भी करते लेकिन किसी धूम्रपान करने वाले के साथ बैठते है तो भी यह आप को नुकसान पहुंचता है धूम्रपान करने से सांस फूलना और फेफड़ों के संक्रमण का खतरा बढ़ता है। श्री रिज़्वी के अलावा सोसाइटी सचिव काज़िम रज़ा, रियाज़ हैदर , बशारत, पप्पू , बाबू, ,अस्करी ,सलमान, ज़फरुल आदि की भूमिका सराहनीय रही