सपा नेता चिन्कू यादव एवं उनके भाई पर डुमरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला
May 31, 2017 1:48 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
सिद्धार्थनगर । सपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चिनकू यादव पर डुमरियागँज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए छानबीन में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार को वनक्षेत्राधिकारी डुमरियागँज त्रिलोकी प्रसाद की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव व उनके भाई दिनेश यादव एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 एवं 3/28 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । इस बारे में पुलिस इंस्पेक्टर डुमरियागंज ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी की दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपियों ने हरे पेड़ की कटान कर उठा ले गये, इसी आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गौरतलब है कि सपा नेता चिनकू यादव पिछला विधान सभा चुनाव डुमरियागंज से लड़े थे और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि हैं , उनके पिता डुमरियागँज ब्लाक प्रमुख भी हैं । उनके भाई दिनेश यादव जिप सदस्य है । चिनकू यादव सिद्धार्थनगर के कद्दावर सपा नेताओं में शुमार किये जाते हैं ।