CM योगी को भेंट की जाने वाली 16 फीट की साबुन का आखिर क्या है राज़
June 3, 2017 5:42 pm
लखनऊ : बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर के दौरे पर थे । नेशनल दस्तक और डेक्कन हेराल्ड ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से पहले कुशीनगर में ज़िला प्रशासन द्वारा मुसहर समुदाय के लोगों को साबुन और शैम्पू वितरित किये गए ताकि वे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नहा-धोकर आएं । और उन्हें सेंट लगाकर आने की आदेश दिया गया । जिसे लेकर सीएम योगी की खूब आलोचना हुई थी ।
इसी बात से आहत होकर दलित समुदाय ने एक नए अंदाज में विरोध जताया है । गुजरात में डॉ. अंबेडकर वचन प्रतिबद्धता समिति नाम से संचालित दलित संगठन ने बीते 1 जून को घोषणा की थी कि वो जल्द है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को साबुन भेंट करेगा । संगठन ने दावा किया है कि यह कोई छोटा या मामूली साबुन नहीं होगा बल्कि यह 16 फीट लंबा साबुन होगा । जो खासतौर पर सीएम योगी को भेंट करने के लिए बनवाया जा रहा है हालांकि संगठन ने अभी तक इस बात खुलासा नही किया कि इस साबुन की लम्बाई 16 फिट हो क्यों रखी गयी । अहमदाबाद में ये साबुन 9 जून को डिस्प्ले के तौर पर रखी जाएगी ।