समाजवादी किसान संघ के प्रदेश सचिव बने गुलजार
June 6, 2017 4:50 am
जीएच कादिर प्रभाव इंडिया न्यूज़ के लिए
सिद्धार्थनगर । जिले के डुमरियागँज के सिरसिया ( बढ़नीचाफा) निवासी मोहम्मद नसीम उर्फ गुलजार को समाजवादी किसान संघ का प्रदेश सचिव बनाया गया है । इस आशय का एक पत्र प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने जारी किया है । पत्र में मोहम्मद नसीम उर्फ गुलजार की तारीफ की गई है । जिसमें कहा गया है कि श्री गुलजार गरीब किसानों ,मजलूमों के हित में सदैव आवाज उठाई है जिसके फलस्वरूप उन्हे समाजवादी किसान संघ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया जा रहा है । प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे सामाजिक सरोकारों की आवाज निरन्तर उठाते रहने की अपेक्षा की है । इस बारे मेे मोहम्मद नसीम उर्फ गुलजार ने अपने मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वह संगठन के दिशा निर्देशों पर कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करेगें ।