ताज़ा खबर

2017-07-01_14.47.23-600x450

शहीद अनवर शाह की मज़ार का होगा सौन्दर्यीकरण ,युवा सभासद नकी हैदर की मेहनत रंग लाई

2017-07-01_14.47.23-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

संतकबीर नगर । मानवीय मूल्यों के पैरोकार शहीद सैयद अनवर शाह की मज़ार का सौन्दर्यीकरण होगा । युवा सभासद नकी हैदर ने पूर्व सरकार से लेकर वर्तमान सरकार तक इसके लिए खूब प्रयास किया , नतीजतन क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी ने इसके लिए सहमति प्रदान कर दी है ।

संतकबीर नगर ज़िले की धनघटा तहसील के सुरैना गाँव में शहीद सैयद अनवर शाह की मज़ार है । क्षेत्र में अनवर शाह की शिक्षाओं-दीक्षाओं का काफी प्रचार प्रसार है, लोगों की बड़ी आस्था है । इसी को ध्यान में रखते हुए युवा नेता सभासद नकी हैदर ने पूर्व की सरकार में खूब लिखा पढ़ी किया और अब उसके धन आवंटन के लिए अनुमोदन की प्रकिया में आ गया है । इसी आशय का पत्र क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी गोरखपुर ने लेटर भी जारी किया है , जिसके अनुसार सम्पूर्ण औपचारिकता पूरी करने के उपरांत जल्द ही कार्य शुरु हो जायेगा । सौन्दर्यीकरण की खबर से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india