सिद्धार्थनगर की सबसे बड़ी सियासी खबर ,कांग्रेस के अतहर अलीम उप चुनाव जीते , भाजपा समर्थित उम्मीदवार की हार, जिप उपचुनाव का आया परिणाम
July 3, 2017 10:30 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर जिले के के वार्ड नम्बर 4 से जिला पंचायत उप चुनाव के परिणाम आ गये हैं । भाजपा मय जिले से कांग्रेस के उम्मीदवार अतहर अलीम चुनाव जीत गये हैं । यह परिणाम जिले की भावी राजनीति में भले ही असर न डालें लेकिन भाजपा के लिए बहुत बड़ा संकेत है । जिले के पाँचों विधायक भाजपा के है और सांसद भी भाजपा के हैं । निश्चित तौर पर कांग्रेस के अतहर अलीम की लगभग 915 वोटों की जीत कई सियासत दानों के लिए बहुत बड़ा संकेत है कि वह अपनी सियासत कि दिशा और दशा कैसे आगे बढ़ाएंगे ।
इस उपचुनाव में भाजपा की नज़र जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर थी ,इसी कारण अपना दल एवं भाजपा ने मिलकर एक दलित उम्मीदवार बनाया था क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी दलित समुदाय के लिए आरक्षित है । बहरहाल , कांग्रेस की इस जीत ने नए राजनीतिक समीकरणों को जन्म दे सकती है ।
निश्चित रूप से इस जीत ने कांग्रेस-सपा की बड़ी जीत है और उससे कहीं बड़ी अपना दल- भाजपा की हार है ।