उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंशिक्षासिद्धार्थनगर
News Update : सिद्धार्थनगर में कार्यरत शिक्षिका की बाईक से गिरकर हुई मौत, हापुड़ में मचा कोहराम
July 4, 2017 10:50 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
सिद्धार्थनगर । मंगलवार की सुबह अपने पति के साथ बाईक पर सवार होकर अपने स्कूल में जा रही शिक्षिका की हुई मौत के बारे में खबरें मिली है कि मृतक गरिमा रानी उम्र 32 वर्ष पत्नी सुदेश शर्मा हापुड़ ज़िले की रहने वाली थीं । जैसे ही यह मनहूस खबर उनके घर हापुड़ जिले के ग्राम व थाना गुलावटी पहुँची तो वहाँ कोहराम मच गया । पूरा परिवार दहाड़े मारने लगा । बेहद मिलनसार गरिमा सिंह की मौत पर सहसा कोई यकीन नहीं कर पा रहा था, क्योंकि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 30 जून को ही घर से सिद्धार्थनगर आई थीं । वह सिद्धार्थनगर ज़िले में शिक्षक बनने के बाद से मुख्यालय पर किराए के मकान में पति के साथ रहती थीं । गौरतलब हो शिक्षिका गरिमा रानी की आज नौगढ़ के सनई चौराहे के पास बाईक से गिरकर मौत हो गई ,जब वह अपने पति के साथ जोगिया विकास खंड के नागपुरा प्राईमरी स्कूल में पढ़ाने जा रही थीं , लेकिन नियतिको कुछ और ही मंजूर था और वह काल के गाल में असमय समा गईं । बताया जाता है कि बाईक सड़क के एक गड्ढे में आ जाने से अनियंत्रित हो गई, फलस्वरूप यह हृदय विदारक घटना घटी । पुलिस लाश को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज चुकी है ।