ताज़ा खबर

IMG-20170707-WA0035-600x450

विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगराव के प्राईमरी स्कूल में बाँटा बच्चों को स्कूली ड्रेस

जीएच कादिरप्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए

IMG-20170707-WA0035-600x450

ड्रेस वितरण कार्यक्रम

भनवापुर – डुमरियागँज । स्थानीय विकास खंड के मंगराव प्राईमरी स्कूल पर हियुवा प्रदेश प्रभारी एवं क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित किया ।

इस अवसर पर उन्होंनें कहा कि मंगराव प्रईमरी स्कूल का शैक्षणिक माहौल सुन्दर है, अन्य स्कूलों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए । सरकार की मंशा है कि प्राथमिक विद्दालयों में शिक्षा का माहौल शानदार हो । विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस स्कूल में कम्प्यूटर की व्यवस्था अतिशीघ्र करवाई जायेगी , इस स्कूल के विकास में धन की बाधा नहीं उत्पन्न होने पायेगी । इस दौरान हियुवा प्रदेश प्रभारी ने 130 बच्चों को सरकार की तरफ से दिया जाना वाला स्कूली ड्रेस बाँटा । बच्चों को मिला नया ड्रेस का क्लर जहाँ छात्रों के ऊपर काफी जँच रहा था वहीं कपड़े के नये रंग रूप की विधायक ने भी प्रशंसा किया । इस मौके पर युवा नेता लवकुश ओझा ,प्रेम राज सिंह ,सुरभि श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार ,कमलेन्द्र त्रिपाठी ,अजय पांडेय ,उमेश पांडेय ,राहुल सिंह ,लालजी शुक्ला ,अजय दूबे आदि कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india