उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
सफलता को बनाये रखने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी होता है : डा० फखरुल हसन
July 15, 2017 2:28 pm
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया न्यूज़” के लिए
दिशा सोसायटी का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
डुमरियागँज । यूथ काउंसिल एवे दिशा वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में हुए चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार घोषित कर दिया गया । इस अवसर एक कार्यक्रम आयोजित कर सफल छात्रों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डा० फखरुल हसन रिजवी ने सफल छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएँ विद्दार्थियों में साहस पैदा करती हैं ,ऐसी प्रतियोगिता चुनौतियों से सामना करने के लिए और खुद को परखने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म होता है । उन्होने कहा कि सफलता को बनाये रखने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है । वहीं दिशा सोसायटी के अध्यक्ष राहिब रिज़वी ने कहा कि क्षेत्र स्कूलों मेे यह प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई है, उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है । कार्यक्रम डा० वजाहत हुसैन रिज़वी उप निदेशक सूचना , डा० फरीद रिज्वी आदि ने भी सम्बोधित किया , तत्पश्चात सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया ।
पुरस्कृत होने वाले विद्दार्थी जिसमें संत थॉमस स्कूल हल्लौर से निखिल शुक्ला, ब्राइट फ्यूचर हल्लौर से वर्तिका श्रीवास्तव, मकतब इमामिया हल्लौर से मुबारक अली, अल मेहदी हल्लौर से राज गौतम एवं नशरा काज़मी, कन्या पूर्व माध्यमिक हल्लौर से रोशनी फ़ातिमा को क्रमशः डॉ0 वज़ाहत हुसैन रिज़वी उप निदेशक सूचना डा० फ़रीद हैदर रिज़वी, पीडीएस एवं फखरुल हसन रिज़वी के हाथों से सम्मानित किया गया । समारोह का संचालन नफ़ीस सैयद ने किया । अंत में आए हुए सभी अतिथि का सोसाइटी अध्यक्ष राहिब रिज़वी ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में अलमेहदी प्रधानाध्यापक तनवीर हसन, जेनिफ़र, शाहिद चौधरी, कुलदीप कुमार, आफ़रीन रिज़वी, रूफिना, तमन्ना, तमकनत, चाँदनी, किरन, तशबीब हसन, नफ़ीस रिज़्वी, शकील काज़मी, शारिक , अली जावेद , बशीर, सज्जाद, अर्शी, हसन, अर्शी, ज़ुहैर, रेहान सहित कई लोग उपस्थित रहे ।