उत्तर प्रदेशराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाज
JNU प्रशासन तत्काल दिलीप यादव की डिग्री दे, वर्ना होगा बड़ा आन्दोलन : नकी हैदर
July 20, 2017 8:17 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
जेएनयू छात्रनेता दिलीप यादव की पी.एच.डी डिग्री विश्वविद्दालय द्वारा रोक लिए जाने पर लखनऊ विश्वविधालय के पूर्व छात्र नेता एवं यूपी कार्यकारिणी सदस्य यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी नकी हैदर ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है ।
युवा नेता नकी हैदर ने अपने जारी बयान में कहा है की जे.एन.यू के कुलपति को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और अगर जल्दी ही कुलपति ने छात्रों के हित में कदम नहीं उठाया तो फिर वो अपने विरुद्ध बड़ा आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे ।
श्री नकी ने कहा कि दिलीप यादव ने युनिवर्सिटी कैम्पस में सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ी थी इसलिए कुलपति की नज़रो में वह खटकने लगे थे । उनहोंने अपने छात्र जीवन में ही विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यको पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाने का काम शुरू कर दिया था ।जेएनयू के अंदर दिलीप यादव ने छात्रों के हित में तमाम लड़ाई लड़ने का काम किया है । इनके द्वारा सामाजिक सुधारों के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के कारण ही दिलीप राष्ट्रपति ने सीधे अपने दफ्तर में छात्रों के हितों में वार्ता के लिए बुलाया और उनकी बातों पर अमल भी करवाया । लेकिन फिर भी केन्द्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने लगातार कभी कन्हैया तो कभी शौला रशीद तो कभी दिलीप यादव को अपने निशाने पर लिया है । दिलीप यादव नजीब के गायब होने के मसले पर भी जब कोई आगे नहीं आया तो वह अकेले छात्र नेता थे जो भूख हड़ताल पर बैठे जिसके चार दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मोदी सरकार के इशारे पर जबरन उन्हे कैम्पस के अंदर से गिरफ्तार कर लिया और उन्हे अस्पताल में भर्ती करवा दिया । इन सारी सामाजिक लड़ाईयों को लड़ते-लड़ते दिलीप यादव आज खुद अब अपने लिए लड़ने की तैयारी में है ।
श्री नकी हैदर ने कहा कि दिलीप यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव यादुवेनदर यादव और आजमगढ़ निवासी श्री मनोज यादव एवं इटावा निवासी श्री विवेक कुमार से मुलाकात लखनऊ में करके आगे की रणनीति पर चर्चा की है । उसके बाद इन सभी पूर्व छात्र नेताओ ने केन्द्र की बीजेपी सरकार को और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति को खुली चेतावनी दी है की अगर दिलीप यादव के साथ इंसाफ नहीं किया गया तो हम सब अपने सैकड़ों साथियों के साथ दिल्ली जायेंगे ।