उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
कुनगाई से कटेश्वर नाथ मन्दिर तक सड़क निर्माण के लिए नागरिकोे ने विधायक से की माँग
July 23, 2017 4:43 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागँज-सिद्धार्थनगर । क्षेत्र के कुनगाई काली माँ के स्थान से लेकर कटेश्वर नाथ मन्दिर तक सड़क निर्माण के लिए स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक को एक पत्र लिखा है , लोगों ने कहा है कि इस सड़क के निर्माण से कुनगाई,लोहटा और पकड़ी गाँव के लोगों के अतिरिक्त इस मार्ग पर श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आवागमन सुलभ हो जायेगा ।
रविवार को समाजसेवी साजिद मलिक की अगुवाई मेे वंशनाथ मिश्रा, अंगद, प्यारे यादव,असलम चौधरी ,रोहनी ,जैद अहमद आदि ने विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह को लिखे पत्र में मागं किया है कि उक्त मार्ग का निर्माण जनहित में अतिआवश्यक है । जिससे हज़ारों नागरिकों को फायदा होगा । ग्राम वासियों ने कहा है कि आज़ादी के बाद से अब तक किसी ने इस सड़क के निर्माण में कोई रूचि नहीं लिया , वर्तमान विधायक से इन लोगों ने काफी उम्मीदें लगा रखी है ।