ताज़ा खबर

2017-08-05_20.14.17-600x450

वेंकैया नायडू होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, गोपाल कृष्ण गांधी को 272 वोटों से हराया

2017-08-05_20.14.17-600x450

नई दिल्ली । वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है. वेंकैया ने विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को 272 मतों के अंतर से हराया. वेंकैया को जहां 516 मत प्राप्त हुए, वहीं गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट मिले । उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद वेंकैया नायडू ने PTI से कहा, ‘मैं कृतार्थ हूं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी पार्टी नेताओं का समर्थन देने के लिये आभारी हूँ ।

वेंकैया नायडू ने आगे कहा कि मैं उपराष्ट्रपति संस्था का उपयोग राष्ट्रपति के हाथ मजबूत बनाने के लिए करूंगा और ऊपरी सदन की मर्यादा को कायम रखूंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india