ताज़ा खबर

chandra-grahan-300x225-600x450

चंद्र ग्रहण 2017 LIVE : शुरु हुआ चन्द्र ग्रहण, इन बातों का विशेष तौर पर रखें ख्याल

chandra-grahan-300x225-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

चंद्र ग्रहण रात में 10.55 मिनट पर शुरू होगा और 12.53 मिनट पर खत्म होगा। इसका मध्य काल रात 11 बजकर 50 मिनट बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मध्य अफ्रीका में शुरु होगा और ऑस्ट्रेलिया के सुदूर भागों में खत्म होगा।

ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष ध्यान रखना होता है। गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर ही रहना होता है। इसके अलावा इस दौरान किसी तरह की कोई पूजा पाठ नहीं किया जाता। इसलिए ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं। लेकिन इस दौरान मन ही मन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india