ताज़ा खबर

2017-08-16_10.40.35-600x450

बाढ़ के कारण अविश्वास की तिथि हटाना प्रशासन का सराहनीय कदम : राजेश द्विवेदी , सांसद प्रतिनिधि

2017-08-16_10.40.35-600x450

प्रभाव इंडिया संवाददाता

डुमरियागँज- सिद्धार्थनगर । ज़िले में बाढ़ की भीषण स्थिति को देखते हुए स्थानीय ब्लाॅक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास पर होने वाली चर्चा को स्थगित किया जाना एक सराहनीय कदम है , भाजपा के लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए संवेदनशील हैं ।

उक्त बातें डुमरियागँज सांसद जगदम्बिका पाल के प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी ने कही । उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को प्रस्तावित बैठक को प्रशासन द्वारा स्थगित किया जाना न्याय संगत है । ज़िले में भीषण बाढ़ के कारण सरकारी अमला का अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेना ज़रूरी था , ऐसे में बाढ़ राहत कार्य प्रभावित होता । भाजपा एक जिम्मेदार और जनता के प्रति संवेदनशील पार्टी होने के नाते प्रशासन द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की तिथि बढ़ाने को सराहनीय कदम मानते हुए स्वागत करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india