ताज़ा खबर

2017-08-24_14.06.36-600x450

अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के उत्थान की लडाई समाजवादी तरीकें से लड़ेंगें : फरहान खान , युवा सपा नेता

फोटो: फरहान खान , युवा सपा नेता
फोटो: फरहान खान , युवा सपा नेता

 

जीएच कादिर ‘प्रभाव इंडिया’  के लिए

 

सिद्धार्थनगर । सामजिक लड़ाई लड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की ज़रूरत होती है । गरीबों ,अल्पसंख्यकों और समाज में कमज़ोर तबकों का सम्मान पूर्वक उत्थान होना चाहिए । ऐसे तबकों की लड़ाई के उद्देश्य से ही मैं सियासत में आया हूँ ।

उपरोक्त बातें युवा सपा नेताा एवं सोशल वर्कर फरहान खान ने कही । वह बृहस्पतिवार को ” प्रभाव इंडिया न्यूज़” से विशेष बातचीत कर रहे थे । समाजवादी छात्र सभा के सक्रिय सदस्य फरहान खान ने कहा कि वह समाजवादी नीतियों से बेहद प्रभावित हैं , उन्होंने समाजवाद पर कई किताबें पढ़ी हैं जिसका उनके मन पर अमिट छाप है । समाजवादी नेता आदित्य यादव के बेहद करीबी श्री फरहान अपना आईडियल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मानते हैं । अपनी भविष्य की राजनीति के बारे में बातें करते हुए उन्होंने कहा कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी, साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह भले ही लखनऊ की सियासत में दखल रखते हों लेकिन वह डुमरियागँज को अपनी कर्मस्थली बनाना चाहते हैं , इसके लिए वह इस क्षेत्र में हर स्तर से सक्रिय हैं ।2017-08-24_14.07.29-600x450

पीसीएफ चेयरमैन आदित्य यादव के साथ क्षेत्र में बैनरों पर कई जगह नज़र आने वाले फरहान खान कहते हैं कि अल्पसंख्यकों और पिछड़े समाज को शैक्षिक रूप से आगे आना चाहिए तभी उनका कल्याण होगा । देश- प्रदेश के मौजूदा हालात पर बात करते हुए लाॅ स्टूडेंट सपा के इस युवा नेता ने कहा कि वह सेकुलिज़्म में विश्वास रखते हैं और हमारा देश दुनिया भर मेे धर्मनिरपेक्षता के कारण पहचाना जाता है, कुछ साम्प्रदायिक शक्तियाँ अमन चैन में खलल डालना चाहती है जिसे देश-प्रदेश की अमन पसंद जनता ऐसे मन्सूबों को कामियाब नहीं होने दे रही हैं । अन्त में उन्होंने कहा कि वह जिस मुकाम पर हैं उसमें उनके चचा का महत्वपूर्ण योगदान है , वह डुमरियागँज की जनता के लिए सदैव जनहित की लड़ाई लड़ेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india