ताज़ा खबर

breakingnews-600x450

भनवापुर बलाॅक प्रमुख रीना चौधरी ने अपने से पद से दिया इस्तीफा, 26 अगस्त को होनी थी अविश्वास पर चर्चा

breakingnews-600x450

जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया ” के लिए

सिद्धार्थनगर । जिले के भनवापुर ब्लाॅक से बड़ी खबर आ रही है । यहाँ की ब्लाॅक प्रमुख रीना चौधरी ने इस्तीफ़ा दे दिया है । रीना चौधरी समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष अजय चौधरी उर्फ झिनकू चौधरी के भाई की पत्नी हैं । भनवापुर ब्लाॅक प्रमुख के खिलाफ 26 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है । इसके पहले ही पिछली समाजवादी पार्टी सरकार में कद्दावर हैसियत रखने वाले झिनकू चौधरी के भाई की पत्नी का प्रमुख पद से इस्तीफा देना , राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन गया है । गौरतलब है कि रीना चौधरी के विरुद्ध भाजपा समर्थित लवकुश ओझा और जिप्पी तिवारी गत दिनों अविश्वास प्रस्ताव लाये हुए थे , जिसपर 26 अगस्त को चर्चा होनी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india